Hello Friends,
DD FREE DISH के ग्राहकों के लिये एक बहुत बड़ी Breaking News आ गई है।
Prasar Bharti DD FREE DISH पर New Channels Add करने के लिए 43rd E-Auction करने वाली है।
ये 43rd E-Auction MPEG-4 चैनलों के खाली Slots के लिए किया जाएगा। और ये E-Auction 22 जनवरी 2020 को होने वाला है।
DD FREE DISH के 43rd E-Auction की कुछ महत्वपूर्ण बातें-
1. Prasar Bharti ने DD FREE DISH डीटीएच के MPEG-4 Slots को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
2. ये 43rd E-Auction Pro-Rata Basic पर होगा, जिसमे चैनलो का Time Period 01-02-2020 से 14-05-2020 रहेगा।
3. ये 43rd E-Auction 22 जनवरी 2020 को किया जायेगा।
4. इस E-Auction में Ministry of I&B द्वारा प्राप्त Licensed चैनल ही भाग ले सकते हैं।
5. इस E-Auction में सभी Genre और सभी भाषाओं के चैनल भाग ले सकते हैं, एक चैनल की Reserve Price 16, 50, 000/- रुपये है।
6. इसमे भाग लेने के लिए 20-01-2020 को 03:00 PM तक चैनल आवेदन कर सकते हैं।
7. इसका Result E-Auction की प्रक्रिया के पश्चात घोषित किया जायेगा।
तो दोस्तों अब DD FREE DISH पर 1 फरवरी 2020 से चैनल देखने के लिए मिलेंगे। ये चैनल आप सिर्फ MPEG-4 Set Top Box में ही देख सकते हैं।