नमस्कार दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपको DD FREE DISH  में आने वाली No Signal की Problem को Solve करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे।


लेकिन सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे आपके Dish Antenna के सामने कोई भी दीवार या पेड़ नहीं होना चाहिए। अगर आपके Dish Antenna के सामने दीवार या पेड़ होगा तो Signal नहीं आयेंगे।
आपके Dish के Wire में Connector सही से लगे होने चाहिए। Dish का Wire बीच में से टूटा हुआ नहीं होना चाहिए ।
इनके बाद भी आपको No Signal की Problem आ रहीं हैं तो सबसे पहले आपको अपने DD FREE DISH के MPEG-4 Set Top Box में DD FREE DISH की Frequency Save करनी होगी जिस पर आपको अपने Dish Antenna को Adjust करके Signal लाना होगा।
Frequency Add करने के बाद आपको अपने Dish Antenna पर लगी LNB की Position या Skew Angle सही करना होगा। DD FREE DISH के लिए LNB का Skew Angle -25 से -30 तक रहेगा।
इसके बाद आपको अपने Dish Antenna के पीछे खड़े होकर अपने Dish Antenna को South-East दिशा में हल्का हल्का Up-Down और हल्का Left-Right करना होगा और DD FREE DISH की Frequency पर Maximum Signal लाना होगा।
Signal आने पर आपको अपने Set Top Box को Auto Scan करना होगा जिससे DD FREE DISH पर Currently Available सभी चैनल आपके Set Top Box में Save हो जाएंगे।
DD FREE DISH में No Signal की Problem को Solve करनी की Process की Video का Link नीचे दिया है। यहां 2 तरह के Menu वाले Set Top Box में Signal Setting करके दिखाई गई है। इसमे से आपके Set Top Box में जो Interface आता है आप वो Process कर सकते हैं।

Type – 1

Type – 2

ये Setting आपके आप अपने DD FREE DISH के Set Top Box में आने वाली No Signal की Problem को आसानी से ठीक कर सकते हैं।

x