हैल्लो दोस्तों,

TRAI ने अपने DTH और CABLE टीवी के नियम के कुछ हिस्सों में बदलाव किया है।

संशोधित नियमों के साथ ट्राई ने Free-To-Air चैनलों संख्या में वृद्धि की है।

अब आपको NCF के ₹130 में 200 Free-To-Air चैनल देखने के लिए मिलेंगे। पहले इस नियम में NCF के ₹130 में 100 चैनल मिलते थे, लेकिन अब आपको 200 चैनल मिलेंगे। TRAI ने अपने बयान में कहा है कि DPO अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी ग्राहकों को देने के लिए प्रति माह 160 रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकता है। TRAI ने यह भी निर्दिष्ट किया है कि जिन चैनलों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा अनिवार्य घोषित किया गया था, उन्हें NCF में नहीं गिना जाएगा।

TRAI ने चैनलो के Bouquets में भी बदलाव किया है।

अब सिर्फ वे चैनल जिनकी Price ₹12 या इससे कम है, वो ही Bouquets का हिस्सा होंगे।

जिन चैनलों की कीमत यानि ₹ 12 से ज्यादा है वो गुलदस्ते का हिस्सा नहीं होंगे।

TRAI ने कहा कि जिन घरों में एक व्यक्ति के नाम पर एक घर में एक से अधिक टीवी कनेक्शन हैं, केबल या ट्रॉ कंपनी दूसरे और अतिरिक्त टीवी कनेक्शन के लिए घोषित NCF का अधिकतम 40 प्रतिशत शुल्क ले सकता है। 

ट्राई ने ब्रॉडकास्टर को निर्देश दिया है कि वे संशोधित कीमतें अपनी वेबसाइट पर के प्रकाशित करे।

ब्रॉडकास्टर को 15 जनवरी तक सभी एसएमओ औरBouquets की संशोधित कीमतें वेबसाइट पर के प्रकाशित करने को कहा है।

सभी डीपीओ को भी 30 जनवरी तक सभी एसएमओ और गुलदस्ते की कीमतें वेबसाइट पर के प्रकाशित करने को

सभी उपभोक्ताओं को 1 मार्च 2020 से इस संशोधन का लाभ मिल सकता है।

x