दोस्तो आज के समय में हमारे पास एक से ज्यादा SIM होती है। जो कि अलग अलग Company कि हो सकती है। जब हम एक नई SIM खरीदते हैं, तो उसका नंबर याद करने में हमे कुछ समय लगता है। अब ऐसे में कोई दोस्त हमसे नंबर मांगे तो नंबर हमें याद नहीं रहता। अब अगर आपके पास एक VI (Vodafone – Idea ) की SIM है तो हम आपको बतायेंगे ये कैसे आप अपनी VI की SIM का नंबर निकाल सकते हैं वो भी मात्र 3 से 5 सेकेंड में।

तो दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फोन डायलर को ओपन करना होगा। उसके बाद आपको *199# USSD कोड डायल करना होगा और VI Sim से Call करना होगा। इसके बाद आपके फोन में फ्लैश मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपका वोडाफोन का मोबाइल नंबर (MSISDN: XXXXXXXXXX), प्लान की डिटेल आदि दिखाई देगी। नीचे हमने एक वीडियो के जरिये पूरा Process दिखाया है, जो आप देख सकते हैं।

अब हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।